स्वच्छता सर्वेक्षण में मप्र के सागर ने भी मारी बाजी 23 बे स्थान पर हुआ चयन !
सागर नगर निगम आयुक्त आईएएस कौशलेंद्र विक्रम सिंह व उनकी टीम की मेहनत आज रंग लाई इस दौरान उन्हें कई बार सुबह 4 बजे खुले में सोच करने वालो को समझाइश देते देखा गया जिसमे कलेक्टर सागर निगम कर्मचारी पार्षद महापौर व वार्डो की स्वक्षता समितियों का खासा सहयोग रहा जिसका परिणाम आज 434 शहरों एवं नगरों में कराये गए स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत रैंकिंग जारी की जिसमे सागर शहर को 23 वा स्थान प्राप्त हुआ है , केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडु ने आज सूची जारी की,देशभर में कराए गए सर्वे में शामिल 83 प्रतिशत से अधिक लोगों ने माना था कि स्वच्छ भारत अभियान चलाए जाने के बाद से उनका क्षेत्र पिछले वर्ष की तुलना में अधिक स्वच्छ हुआ है. सर्वे में कहा गया है कि 404 शहरों और कस्बों के 75 प्रतिशत आवासीय क्षेत्र में अधिक स्वच्छता देखी गई. इसके साथ ही 185 शहरों में रेलवे स्टेशन के आसपास का पूरा इलाका स्वच्छ बताया गया है.