सागर–/ सुरखी पुलिस के हत्थे चढ़े बाप बेटे ,6 पेटी अवैध शराब ले जा रहे थे मोटर साईकल पर – कल देर रात सुरखी थाना प्रभारी प्रकाश पटेल और प्र.आ. अभिषेक पटेल आ.नीलेश मुखबिर की सूचना पर सघन चेकिंग लगाए हुए थे तभी एक मोटर साईकल MP15MH8155 चालक आमिर खान और उसका पिता मुनब्बर खान निबासी सुरखी अबैध शराब परिवाहन करते हुए उदयपुरा के पास 54 लीटर शराब की 6 पेटी जो बोरी में रखी थी को पकड़ा जिसकी कुल कीमत करीब 49000 रुपए है,पुलिस द्वारा 34,2 आवकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जैल भेज दिया !!
ख़ास ख़बरें
- 23 / 12 : भोपाल में तीन बिल्डरों पर छापे में 150 से अधिक बेनामी संपत्ति का खुलासा, सागर में कब !
- 23 / 12 : सागर में वाहन पर रखें पोल की टक्कर से महिला की मौत एक घायल, भीड़ का उपद्रव देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया
- 22 / 12 : MP: “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाडे के अंतर्गत सागर नगर निगम को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
- 22 / 12 : सागर में क्षत्रिय महासभा सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर मुख्य अतिथि होंगे
- 22 / 12 : नीता अंबानी हावर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में करेंगी भारत की वैश्विक शक्ति पर विचार साझा
सुरखी पुलिस द्वारा 54 लीटर अवैध शराब जप्त !
KhabarKaAsar.com
Some Other News