सागर पुलिस की कार्यप्रणाली का असर !
सागर–/थाना केंट-दिनांक 3/10/2014 सुबह 5 बजें तुलसीनगर निवासी एक नावालिक लड़की के साथ हुई थी जाद्दति ,यूपी के शातिर अपराधी जो सागर SVN यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत सागर पुलिस ने धर दबोचा था पीड़ित को मिला आज न्याय !
घटना राजीवगांधी पार्क के पास की थी जब आदतन अपराधी कौस्तुभ निवासी वाराणसी यूपी 20 वर्ष सुबह घूमने गयी नावालिग 14 वर्षीय लड़की को जबरजस्ती थोड़ी दूर बनी पानी की टंकी के नीचे ले गया और घिनोने काम को अंजाम देकर फरार हो गया था आरोपी कौस्तुभ के दो मामले 363/354 पास्को एक्ट थाना पद्माकर के अभी भी माननीय न्यायालय में लंबित हैं पर इस प्रकरण में शातिर अपराधी कौस्तुभ दुबे को सागर पुलिस ने धर दवोचा था और माननीय न्यायालय के सम्मुख कर दिया था ,आज विशेष न्यायाधीस श्री मिश्रा ने फैसला सुनाते हुए अपराधी को विबिन्न धाराओं 362,366क,367i,4/5,307 आदी के तहत आजीवन कारावास ओर 53 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई है !