- उज्जैन ब्यूरो–/आज कल एक पेपर कटिंग जो कि एडिटिड (काट छाट) कर बनाई गई हैं वायरल हों रहीं है जिसमे अनाधीकृत्य तरीके से पुलिस के आला अधिकारियों की फ़ोटो लगा के सट्टा जैसे समाज विरोधी कार्य की सराहना की जा रही हैं जबकि पेपर की सत्यता नाम कुछ दिख नही रहा हैं,आप से अनुरोध हैं इस तरह की फ़र्जी ख़बरे पेपर कटिंग अपने स्तर से न फैलाये आपके विरुद्ध पुलिस द्वारा संज्ञान लिया जा सकता हैं !!
