सागर–/थाना केंट प्रभारी बीएम द्विवेदी जो हमेसा अपने अधीनस्थ स्टाफ को एक परिवार की तरह मानतें है ने आज एक अनूठा कार्य किया !
अगर बुराई को खत्म करने की सुरुआत करनी है तो स्वयं से शुरू करें इसी कड़ी में आज समस्त थाना स्टाफ को नशा मुक्त होने की शपथ दिलाई गई ,श्री द्विवेदी का कहना है मेरा स्टाफ पान गुटखा भी न खाए इसकी भी शपथ दिलाई है आज मेने ,हम अपराधों की रोकथाम के अलावा आदर्श समाज की स्थापना में सहयोग के लिए प्रतिबद्ध भी है !