ग्वालियर–/मंगलवार देर रात धार में पदस्थ इंस्पेक्टर हनुमान सिंह तोमर की उनके बेटे अजय सिंह ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।घटना के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद बताया जा रहा है।वारदात हनुमान सिंह के दीनदयाल स्थित घर पर हुई।
थोड़ी देर बाद गोलियां चलने की आवाज आई
-इंस्पेक्टर के छोटे बेटे भानू सिंह ने बताया कि घटना के वक्त वह और मम्मी-पापा घर पर ही थे।
रात करीब 10 बजे बड़े भाई अजय तोमर अपनी पत्नी के साथ आए और पापा के कमरे में गए। थोड़ी देर बाद गोलियां चलने की आवाज आई।
मैंने अंदर जाकर देखा तो पापा खून से लथपथ पड़े थे। भाई ने मुझ पर और मां पर भी गोली चलाई। दोनों को छर्रे लगे हैं। घटना के बाद अजय भाग निकला।
इंस्पेक्टर को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।