Thursday, December 11, 2025

अपराधी गोविंद गोरखी चढ़ा पुलिस के हत्थे।

Published on

spot_img

 

25 हजार इनामी अपराधी पुलिस के हत्थे चड़ा
सागर–/सुल्तानगंज से खूंखार हत्या लूट डकैती अवैध शराब लकड़ी चोरी आदि के अपराध मे अपराधी गोविन्द उर्फ गोदन पुत्र चरन सिंह राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी गोरखी थाना सुल्तानगंज और हत्या के अपराध में आजीवन कारावास की सजा काटते वक्त पूर्व मे सागर न्यायालय में पेशी के लिए आते वक्त अपराधी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था दूसरी बार देव नगर थाना अंतर्गत नकतरा के पास ढाबा से पुलिस अभिरक्षा में टाटा सफारी क्रमांक एमपी 49 बी बी 0001पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था और आपराधिक घटनाओ को अंजाम देने की योजना बना रहा था की पुलिस अधीक्षक जगत सिंह राजपूत रायसेन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरण किरकटा के निर्देशन अनुसार अपराधी गोविन्द गोरखी को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें थाना प्रभारी देवनगर रमेश रघुवंशी गैरतगंज संजय दुबे सुल्तानगंज आरएस पांडे आदि थानों के थाना प्रभारी एवं पुलिस बल के साथ टीम बनाई गई और एसडीओपी बेगमगंज मंगल ठाकरे को टीम का टीम लीडर बनाया गया इसी टीम के द्वारा मंगलवार रात्रि में मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने ग्राम गोरखी के पास गरिया बगीचा से करीब 2 किलोमीटर की घेराबंदी कर सुबह 10 बजे के करीब सुल्तानगंज थाना प्रभारी आर एस पांडे एएसआई तिवारी आरक्षक रविंद्र कुशवाह आरक्षक रामपाल बागड़ी प्रधान आरक्षक राधेश्याम रघुवंशी थाना गैरतगंज को मुखबिर के बताए अनुसार आरोपी के स्थान पर भेजा गया कड़ी मशक्कत के बीच भेजी हुए टीम के सदस्यों ने खूंखार अपराधी गोविंद गोरखी को धर दबोचा पुलिस द्वारा अपराधी से की पूछताछ में बड़े खुलासे हुए जिसमें *अपराधी द्वारा गैंग बनाने की थी योजना* फरार होने के उपरांत अपराधी द्वारा जेल में बंद साथी अपराधियों को पेशी के दौरान भगाने के बाद गैंग में शामिल करने की थी योजना और गैंग बनाने के उपरांत सागर बहेरिया तिगडा के पेट्रोल पंप को लूटने की थी योजना और लूट करने के बाद उन रुपयों से पुराना डमफर लेकर सागर बैंक से खजाना लेकर आने वाली गाड़ी को टक्कर मारकर करोड़ों रुपए लूटने की थी योजना और सुरक्षाकर्मियों की राइफल में भी लूटने की थी अपराधी की मंशा साथ ही पत्नी के नाम से विदिशा में प्लाट है उसको बेचकर उन रुपयों और लूट के पैसों के साथ किसी अन्य राज्य में बस ने की थी योजना और साथियों के साथ वहां भी लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए बनाई गई थी योजना लेकिन पुलिस ने योजनाओं को अंजाम देने से ही पहले चुस्त मुखवी की सूचना पर पुलिस ने अपराधी को धर दबोचा फरार होने के बाद से गोविंद गोरखी का सागर नरसिंहपुर रायसेन जिलों में दहसत थी और अपराधी को पकड़ने के लिए तीनों जिलों की पुलिस खाक छान रही थी !

Latest articles

खजुराहो मे हुई कैबिनेट की बैठक में सागर लोकसभा क्षेत्र को 4 सौगातें, CM का आभार माना

खजुराहो मे हुई कैबिनेट की बैठक में सागर लोकसभा क्षेत्र को मिली विकास की...

दो दोस्तों ने किस्मत आजमाई और मिला खदान में जेम्स हीरा

दो दोस्तों ने किस्मत आजमाई और मिला खदान में जेम्स हीरा पन्ना। मध्य प्रदेश के...

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर वक्ताओं ने तिब्बत में शांति स्थापना पर बल दिया

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर वक्ताओं ने तिब्बत में शांति स्थापना पर बल दिया सागर।...

More like this

सागर में गौरक्षक पर हुए हमले के आरोपियों पर ठोस कार्यवाही की मांग, शिवसेना ने सौपा एसपी दफ्तर में ज्ञापन

पुलिस अधीक्षक से शिवसेना ने की मुलाकात,एसडीओपी से मामले की जांच कराने की कही...

GMC भोपाल में नर्सिंग परीक्षा में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया : छात्रा की जगह दूसरी युवती बैठी, 20 हजार में सौदा तय

GMC भोपाल में नर्सिंग परीक्षा में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया : छात्रा की जगह दूसरी...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।