होटल में लगने वाले खाने पर सर्विस चार्ज से मिली मुक्ति !

दिल्ली–अब होटल और रेटोरेंट में लगने वाले खाने पर सर्विस चार्ज से मिलेगी मुक्ति ,केन्द्री मंत्री राम विलास पासवान ने कहा हैं कि सरकार ने सर्विस चार्ज के लिए गाइडलाइन को मंजूरी दें दी हैं अब कस्टमर से नही बसूल सकता होटल रेस्टोरेंट खाने पर सर्विस चार्ज ,हा अगर कस्टमर देना चाहे तो तो दें सकता हैं वो भी कस्टमर ही डिसाइड करेंगे !!

Scroll to Top