श्रीनगर– आयें दिन सेना के ऊपर पत्थरवाजी देखनें मिल जाती हैं गृह मंत्रालय ने सेना को प्लास्टिक बुलेट्स का प्रयोग करने की आज़ादी दें दी हैं और इसकी खेप भी कश्मीर पहुच चुकी हैं !प्लास्टिक बुलेट्स इंसास राइफल से फायर होगी और यह शरीर मे भी नही धसती ,पेलेट गन का उपयोग सेना आखिर में करें कि गाइडलाइन जारी की गई हैं !!


