होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

राजधानी भोपाल में चली गोलियां !!

भोपाल– मामला शहर के सबसे व्यस्त इलाके मोती मस्जिद का है जहां कपड़ों की दुकान टर्निंग पॉइंट के सामने एक आदतन अपराधी ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

भोपाल– मामला शहर के सबसे व्यस्त इलाके मोती मस्जिद का है जहां कपड़ों की दुकान टर्निंग पॉइंट के सामने एक आदतन अपराधी ने गोलीयां बरसा दी बदमाश ने दो युवकों को घेरकर गोली चलाई। राजधानी में बीते चौबीस घंटे के दौरान तीन घटनाओं में महिला समेत कुल पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। एक के बाद एक हत्या से शहरवासियों में दहशत व्याप्त है। सूचना मिलते ही आला पुलिस अधिकारी व तलैया थाने का स्टॉफ घटनास्थल पर पहुंच गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम मोती मस्जिद इलाके में उस समय भगदड़ हो गई जब एक बदमाशा ने यूनिवर्सल मेडिकल स्टोर के मालिक राशिद निवासी होशंगाबाद और दानिश उर्फ उबेद निवासी होशंगाबाद को गोली मार दी। बताया जा रहा गोली मारने वाला शक्स मोती मस्जिद निवासी रहमान उर्फ शिकारी है। गंभीर हालत में पीड़ित को हमीदिया रवाना किया गया। जहां दोनों घयलों को मृत घाषित कर दिया गया। रहमान की राशिद से लेनदेन को लेकर काफी पुरानी रंजिश चल रही है। बताया जा रहा है पूर्व में राशिद ने भी रहमान को कैची मारी थी। जिसका बदला लेने की फिराक में रहमान काफी समय से मौका देख रहा था। रविवार को उसने मौका देख राशिद पर फायर कर दिया और फरार हो गया था। मौके से दोनों युवकों को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया जहां उनको मृत घाषित कर दिया गया। वहीं, पुलिस को सूचना मिलते ही शहर में नाका बंदी कर दी गई थी। जिसके कुछ देर बाद ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

RNVLive

Total Visitors

6188091