भारतीय रिजर्व बैंक ने एक लेटर जारी किया हैं जिसमे साफ लिखा हैं कोई भी बैंक आपसे लिखे हुए या रंगे नोट लेने से कतई मना नही कर सकता ,आम तौर पर नोट कई हाथो व व्यपार से होके गुजरते है अनजाने में इनपर लिखा और रंग लगना स्वभाविक हैं जसके कारण धारक को उतने रु का नुकसान हों सकता हैं अब गलती किसकी ,है बैंको को एक एडवाजरी जारी की गई थी कि जन जागरूकता के लिए नोटो पर लिखना उचित नही !!
H