- ग्वालियर–ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान,जनता की सेवा करने वालों को जेल में बंद किया जा रहा है,
अटेर चुनाव पर बोले सिंधिया मैं भविष्यवाणी नही करता हूँ, लेकिन कांग्रेस बहुत मजबूत स्थिति में है,
सरकार ने चुनाव में पूरी सरकारी मशीनरी को झोंक दी है,सेंट्रल जेल में बंद पूर्व विधायक प्रद्युमन सिंह तोमर से मिलने पहुचें थे सिंधिया ,उन्होंने कहा कि EVM ओर सरकारी अमले का दुरुपयोग किया जा रहा हैं सरकार जनता के सच्चे सेवको को जेल में ठूस रही हैं पर अटेर चुनाव में जनता कांग्रेस के पक्ष में मजबूती से खड़ी हैं !!


