होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

एक जैसे मामलें के दो आरोपी धरे गयें, नाबालिक को भगा ले गए थे !!

सागर–/एक ही माह में दो एक ही तरह के प्रकरण सामने आए हैं थाना मोतीनगर अंतर्गत ,जिसमे दिनांक 11/04/17 ओर 16/04 में ...

विज्ञापन

Updated on:

| खबर का असर

  • सागर–/एक ही माह में दो एक ही तरह के प्रकरण सामने आए हैं थाना मोतीनगर अंतर्गत ,जिसमे दिनांक 11/04/17 ओर 16/04 में दर्ज हुए प्रकरणों में दो अलग अलग नावलिक लड़कियों को बहला फुसला शादी का झांसा दें कर आरोपी कपिल ओर प्रेम भगा ले गए थे,वहरहाल दोनों नाबालिक लड़कियां अपने अपने घर हैं,पहले वाले मामले में आरोपी ने बृन्दावन में लड़की को 18 दिन रखा ,लड़की किसी तरह घर बापस आकर मोतीनगर थाने पहुची वही दूसरे मामले में लड़की के परिजनों ने मामला पंजीवद्द कराया, खेर दोनों ही मामलों को मोतीनगर पुलिस के प्रकरण प्रभारी एसआई नितिन शर्मा और सहयोगी आरक्षक राजेद्र सिंह व पुष्पेंद्र ने थाना प्रभारी आलोक सिंह के निर्देशों से सुलझा लिए ओर आरोपियों पर 363,376,366,3/4 पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही की गई !!

Total Visitors

6190617