BSF की पहली महिला कमांडेंट तनुश्री पारीक

राजस्थान–देश की पहली BSF महिला अधिकारी बनी तनुश्री पारीक,वो bsf अकादमी में शनिवार को हुए दीक्षांत समारोह के बाद अधिकारी बनी, इन्होंने बॉर्डर फिल्म से प्रेरणा ली जब तनुश्री महज 4 वर्ष की थी !तनुश्री जब अपने गृह जिलें बीकानेर पहुची तो लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा सबने इनका स्वागत आत्मीयता से किया क्षेत्र की बेटी देश की बेटी का सोर हो रहा था बीकानेर में !!

Scroll to Top