सागर–विजय बिड़ला अंजली ज्वेलर्स वालो ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए अतिरिक्त आयें डाकघर के 50,000 रु लौटाए जी हा दिनांक 29/03/17 दिन मंगलवार को बड़ाबाजार डाकघर में अपने खाते से 1 लाख 92 हजार का विड्रॉल भरा पर भूल वस् डाकघर कर्मियों ने उनको 2 लाख 42 हजार गिनके दें दिए ! फिर क्या था घर आके विजय जी ने नोट अपनी तरफ से गिने जिसमे 50 हजार अधिक निकले इन्होंने तुरंत डाकघर पहुचकर अतिरिक्त मिलें 50 हजार रू वापिस कियें ,डाकघर कर्मियों ने भी बिड़ला जी का आभार माना !!


