सागर–बीजेपी के कैविनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह अमूमन मप्र के प्रत्येक चुनाव में स्टार प्रचारक के साथ साथ चुनाव में सुखद परिणाम लाने बाले मैनेजमेंट गुरु साबित हों रहें हैं अब तक, पार्टी के भरोसेमंद माने जाने वाले भूपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ चुनावी दंगल में कूदते हैं और फतह का परचम लहरा के ही दम लेतें हैं वही दूसरी ओर वो अपने गृह व् परिवाहन विभाग पर भी पैनी नज़र रखतें हैं और पार्टी की अपेक्षा पर खरे उतरते आयें हैं !!
ख़ास ख़बरें
- 18 / 07 : रेल्वे और सेतु निगम अधिकारियों के साथ किए गए आर.ओ.बी. निरीक्षण के दौरान सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने दिए गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध निर्माण के निर्देश
- 18 / 07 : रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय विवि में ऑनलाइन एलिजिबिलिटी व माइग्रेशन सर्टिफिकेट की सुविधा शुरू
- 18 / 07 : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन ने स्कूल का भ्रमण किया, बच्चो के हाल जाने
- 18 / 07 : कलेक्टर के निर्देश पर सड़को से गोवंश हटाने की कार्रवाई लगातार जारी
- 18 / 07 : संयुक्त संचालक के द्वारा छिरारी सहित अन्य दो विद्यालयों का किया गया निरीक्षण
मप्र बीजेपी के मैनेजमेंट गुरु साबित हों रहें हैं भूपेंद्र सिंह
KhabarKaAsar.com
Some Other News