ट्राफिक पुलिस ने उखाड़े खंबे !!

सागर– सिविल लाइन्स स्थित पार्किंग के खंभे आज ट्राफिक पुलिस द्वारा उखाड़ दिए गए ,जानकारी लेने पर एसआईं गजेंद्र राय ने बताया कि खंबे अनउयोगी सिद्ध हों रहें थे इस लिए इनको निकाला गया हैं अब पर्याप्त जगह मिलेगी लोगो को पार्किंग की साथ ही पार्किंग के दो बोर्ड भी लगाये जायेंगे !!

Scroll to Top