- सागर–आज सुबह राजीव नगर वार्ड में जर्जर हों चुके मकान का एक हिस्सा अचानक धरासाई हों गया ,गनीमत रहीं किसी को चोट नही आई जबकि कुछ ही दूरी पर बच्चे खेल रहें थे मौके पर मोतीनगर पुलिस पहुचीं ,मेने शहर में ऐसे कई मकान देखें हैं और इनपर पहले भी लिखा है कि प्रशासन इस तरह के मकानों दुकानों बिल्डिंगों को चिह्नित करें और वैधानिक कारवाही करें वर्ना हादसे किसी को बताके नही आतें !!


